📍 India | Loading date & time... | ⬇️APP
🚨 Breaking News: Stay tuned for live updates on the latest national developments! 🚨 ×
PRESS POST INDIA Logo
Advertisement
Indian Press National News Station Live TV Politics Economy Sports Entertainment Tech Health Cricket
Advertisement
Ad

Paonta Sahib: शतरंज और रीदमिक योग मे सिरमौर की बेटियां हमीरपुर मे दिखाएगी प्रतिभा ddnewsportal.com

8 months ago 21
Advertisement

Paonta Sahib: शतरंज और रीदमिक योग मे सिरमौर की बेटियां हमीरपुर मे दिखाएगी प्रतिभा

जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की बेटियों ने पिछले महीने सम्पन हुई अंडर -14 गर्ल्स जिला स्तर प्रतियोगिता बीबीजीत कौर स्कूल मे जिसमे योग, रीदमिक योग व चैस मे अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर स्टेट होकर दिखा दिया है कि बेटियां किसी से कम नही है। विद्यालय के खिलाड़ी इस वर्ष लगातार अलग-अलग गेम्स में अपना अच्छे प्रदर्शन के  बलबूते लगतार जिला अंर स्टेट तक अपनी धाक छोड़ रहे है। स्टेट लेवल पर सेलेक्ट हुई इन बेटियों का स्टेट कैंप गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरांहा मे 22 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक चल रहा है। उसके पश्चात यह खिलाड़ी 28 से 29 अक्तूबर तक नादौन हमीरपुर मे अपनी प्रतिभा योग, शतरंज मे जिला सिरमौर की तरफ से दिखाएगी  अंशिका, प्रीतिका, सुहाना, योग में और नैना शतरंज मे अपने प्रतिभा जिला सिरमौर की तरफ से दिखाएंगी। ग्राम पंचायत कोटडी व्यास व स्कूल में खुशी का माहौल है  एस एम सी अध्यक्ष मानसिंह, एस एम सी मेंबर सुमन देवी, कश्मीर देवी, सोमी देवी, हेमराज,

राजकुमार, मुल्क राज, बीना देवी, सर्वजीत कौर व स्टाफ सदस्य  स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने इन खिलाड़ी छात्राओं को स्टेट लेवल पर सेलेक्ट होने के लिए विशेष बधाई दी है। वही पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और उप प्रधान अनिल कुमार व सभी सदस्य ने भी उपलब्धि पर इन खिलाड़ी  छात्राओं को व उनके पेरेंट्स को व सभी स्टाफ मेंबर व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी

है। पंचायत प्रधान व एसएमसी प्रधान ने कहा कि इससे पूर्व भी हमारे खिलाड़ी इस सत्र मे अंडर- 14, अंडर-19 बॉयज, गर्ल्स ने हैंडबॉल, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, जुडो, कबड्डी, शतरंज, एथलेटिक्स मे बॉयज गर्ल्स  ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट हुए हैं और जिला सिरमौर का नाम रोशन किया  हमारे स्कूल व हमारे क्षेत्र के लिए लिये गर्व का विषय है इसके लिए हम सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं व उनका सहयोग करने हेतु सभी को बधाई व बहुत धन्यवाद करते हैं जिनके कारण इतनी उपलब्धियां हमारे स्कूल को प्राप्त हुई है।

Read Entire Article