📍 India | Loading date & time... | ⬇️APP
🚨 Breaking News: Stay tuned for live updates on the latest national developments! 🚨 ×
PRESS POST INDIA Logo
Advertisement
Indian Press National News Station Live TV Politics Economy Sports Entertainment Tech Health Cricket
Advertisement
Ad

PM मोदी के रोड-शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार:बहन शायना बोलीं- PM ने महिलाओं को आगे बढ़ाया, वे आज गर्व महसूस कर रहीं

1 month ago 3
Advertisement

वडोदरा10 घंटे पहलेलेखक: धवल चौधरी

  • कॉपी लिंक
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने सोमवार को वडोदरा में रोड शो के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की। - Dainik Bhaskar

कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने सोमवार को वडोदरा में रोड शो के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो को सिंदूर सम्मान यात्रा नाम दिया गया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा था।

रोड शो की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर मौजूद कर्नल सोफिया के परिवार से मुलाकात की। कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में प्रेस ब्रीफिंग करने वाली टीम का हिस्सा थीं। उनके साथ विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी टीम में शामिल थीं। कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन, पिता और भाई से भास्कर ने खास बातचीत की।

बहन शायना बोलीं- PM ने महिलाओं को आगे बढ़ाया

शायना कुरैशी

शायना कुरैशी

कर्नल सोफिया की जुड़वां बहन शायना कुरैशी ने कहा, "उन्होंने हमसे नमस्कार किया, लेकिन यहां बहुत शोर था। उनसे बात नहीं हो सकी। मोदी जी बहुत ईमानदार पीएम हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर किया। वह बहुत सक्सेसफुल रहा। ऑपरेशन मे कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।

महिलाओं को उन्होंने ऐसे लेवल पर पहुंचा दिया है, जो पहले कभी नहीं हुआ। वे हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं। जो महिलाएं इतने सालों से दबी हुई थीं। आज वे अपने आप पर बहुत गर्व फील कर रही हैं।"

पिता बोले- पीएम मोदी ने जो किया, बहुत अच्छा किया

ताज मोहम्मद कुरैशी

ताज मोहम्मद कुरैशी

कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, "मोदी जी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आए हैं। उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई। पीएम मोदी ने जो किया, बहुत अच्छा किया। ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था।"

भाई ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर गर्व करने का पल है

मोहम्मद संजय कुरैशी

मोहम्मद संजय कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा, "हमारी डिफेंस फोर्स और हमारी केंद्र सरकार का ऑपरेशन सिंदूर गर्व करने का पल है। देश के लिए जो किया है, उसकी तारीफ करना मुश्किल है।

रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलना जिंदगी में एक अचीवमेंट जैसा लगा। यह मेरे लिए गर्व का पल था। हमने उनका फूलों से स्वागत किया। उन्होंने कुछ कहा या पूछा था, लेकिन शोर के चलते सुनाई नहीं दिया। मुझे ऐसा लगा, जैसे उन्होंने कहा था- केम छो।"

वडोदरा की रहने वाली हैं कर्नल सोफिया

भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात की हैं। उनका जन्म वडोदरा में हुआ। उन्होंने बायोकैमिस्ट्री किया है। सोफिया के दादा और उनके पिता भी सेना में थे। सोफिया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (आर्मी) के अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है और उनका एक बेटा समीर कुरैशी है।

शांति अभियानों में शामिल रही हैं सोफिया सोफिया कुरैशी 1999 में महज 17 साल की उम्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भारतीय सेना में शामिल हुईं थीं। उन्होंने 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला था। 2006 में सोफिया ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया था।

वह 2010 से शांति अभियानों में शामिल रही हैं। पंजाब सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम के दौरान सेवा के लिए उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) से प्रशंसा पत्र भी मिला था। पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ राहत कार्यों के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सिग्नल ऑफिसर इन चीफ (एसओ-इन-सी) से प्रशंसा पत्र भी मिला।

कर्नल सोफिया ने पुणे में आयोजित 18 देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फोर्स 18' में भारतीय सेना की 40 सदस्यीय टुकड़ी का नेतृत्व किया। इतना ही नहीं, वह इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला सैन्य अधिकारी थीं।

---------------------------------

ऑपरेशन सिंदूर से जु़ड़ी ये खबर भी पढ़ें...

ऑपरेशन सिंदूर-7 मिनट में 9 आतंकी टारगेट तबाह:कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के साथ विदेश सचिव का पूरा बयान यहां पढ़ें

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी। बुधवार सुबह 10:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1:04 बजे से 1:11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। हालांकि ऑपरेशन पूरा होने में कुल 25 मिनट का समय लगा। पूरी खबर पढ़ें...

पहलगाम हमले के 30 दिन:13 मिनट, 26 कत्ल; वीडियो में देखिए आतंकी कहां से आए, कहां गए, टूरिस्ट क्यों खुद को बचा नहीं पाए

कश्मीर की हरी-भरी बायसरन घाटी, उसकी खूबसूरती को निहारते टूरिस्ट, गोलियां, चीखें, बचने-बचाने की कोशिशें और 26 कत्ल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक की कहानी बस इतनी ही है, लेकिन असर इतना बड़ा कि भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़े हो गए। पूरी खबर पढ़ें...

Read Entire Article