📍 India | Loading date & time... | ⬇️APP
🚨 Breaking News: Stay tuned for live updates on the latest national developments! 🚨 ×
PRESS POST INDIA Logo
Advertisement
Indian Press National News Station Live TV Politics Economy Sports Entertainment Tech Health Cricket
Advertisement
Ad

PM मोदी ने हर हमले का करारा जवाब दिया:अमित शाह बोले- हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे

1 month ago 4
Advertisement

अहमदाबाद22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर के कोलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर के कोलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को वे गांधीनगर पहुंचे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा- मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से तीन हमले हुए हैं और मोदीजी ने तीनों ही आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उरी को सर्जिकल स्ट्राइक से, पुलवामा को एयर स्ट्राइक से और अब 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तानी मुख्यालय को मिटा दिया गया है।

100 किमी अंदर घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किए। इसके अलावा 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा। पाकिस्तान ने कच्छ से कश्मीर तक हमले का दुस्साहस किया, लेकिन हमारी सेना ने हर हमले को विफल किया। एक भी मिसाइल भारत में नहीं गिरी। हमारी आर्मी ने पाक एयरबेस को भी तबाह कर दिया। हमारी सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को उड़ाकर बदला लिया।

पहले आतंकी हमलों का जवाब नहीं दिया जाता था: शाह

अमित शाह शनिवार शाम 5 बजे गांधीनगर पहुंचे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

अमित शाह शनिवार शाम 5 बजे गांधीनगर पहुंचे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

गृहमंत्री ने आगे कहा- पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही नरेन्द्रभाई ने देश को सुरक्षित करने का भी काम किया है। 2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भी कई वर्षों से आतंकवादी हमले होते रहे हैं। आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों और लोगों को मारकर भाग जाते थे। वे बम विस्फोट करते थे, षड्यंत्र रचते थे, लेकिन भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती थी।

नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के बाद से देश में तीन बड़े हमले हो चुके हैं। पहला हमला उरी में हुआ, दूसरा हमला पुलवामा में हुआ और तीसरा हमला हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों द्वारा किया गया। लेकिन मोदीजी ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

वावोल के पास नगर निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

वावोल के पास नगर निगम द्वारा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

iगांधीनगर में 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गृहमंत्री ने शनिवार को 1100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 3 आवास योजनाओं के लिए ड्रॉ निकाला। इसके बाद शाम 7 बजे पेथापुर बस स्टैंड के पास नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और इसके बाद नगर निगम एवं डाक विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

गांधीनगर की कोलवाड़ा लेक।

गांधीनगर की कोलवाड़ा लेक।

11.52 करोड़ रुपए की लागत से कोलवाड़ा लेक बना पिकनिक स्पॉट कोलवाड़ा गांधीनगर का सबसे बड़ा तालाब है। 11.52 करोड़ रुपए की लागत से इस पिकनिक स्पॉट के रूप में संवारा गया है। लेक के चारों तरफ बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, आउटडोर गेम्स जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं। खासतौर पर यहां 1 किलोमीटर लंबा पैदल मार्ग भी बनाया गया है। इसके जरिए टहलते हुए पूरे लेक की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।

लेक की खास बात यह भी है कि इसे सीवेज जल से भरा जाएगा। एसटीपी और मुख्य सीवर लाइन के जरिए लेक पूरे वर्ष पानी से भरी रहेगी। नहर लाइन के साथ ही एक आउटलेट भी बनाया गया है, जिससे कि लेक के ओवरफ्लो होने पर अतिरिक्त पानी नहर में चला जाएगा। गृहमंत्री शनिवार शाम को इसका उद्घाटन किया।

गांधीनगर के सेक्टर-21 से सेक्टर-22 को सीधे जोड़ने वाला अंडरब्रिज।

गांधीनगर के सेक्टर-21 से सेक्टर-22 को सीधे जोड़ने वाला अंडरब्रिज।

सेक्टर-21 से सेक्टर-22 तक के लिए बना नया अंडरब्रिज गांधीनगर में बढ़ती आबादी के साथ ट्रैफिक भी बढ़ गया है। यहां का सेक्टर-21 शहर का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं। इसके चलते पंचदेव मंदिर से सेक्टर-21 तक रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या होती है।

नए अंडरब्रिज से सेक्टर 21 से सेक्टर 22 तक सीधी पहुंच हो सकेगी। इससे न सिर्फ हजारों लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि हाईवे पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जाएगा। उद्घाटन के बाद आज से ही अंडरब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

अमित शाह के 18 मई के कार्यक्रम अहमदाबाद में गुजरात स्टेट सहकारी संघ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मेहसाणा के मंगुबा वाडी पार्टी प्लाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे मेहसाणा में आयोजित फाल्कन फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे अहमदाबाद में 1692 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ करेंगे। शाम को अहमदाबाद में पल्लव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Read Entire Article